Friday, February 4, 2011

15 रन देकर 7 विकेट - ये है विश्वकप का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

नई दिल्ली. इस बार भारतीय उप-महाद्वीप में हो रहे क्रिकेट के महासंग्राम विश्वकप में बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले रहेगी। सबसे बड़ी चुनौती होगी गेंदबाजों के सामने। एशियाई धीमी पिचों पर बेहतर प्रदर्शन करना रेगिस्तान में पानी ढूंढने जैसा बड़ा काम होगा, खासकर तेज गेंदबाजों के लिए। गेंदबाजों के लिए ये आंकड़े थोड़े सुकून देने वाले साबित हो सकते हैं। विश्वकप में गेंदबाजों के आंकड़े कुछ इस प्रकार से हैं-
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
ग्लैन मैक्ग्राथ (ऑस्ट्रेलिया) - नामीबिया के खिलाफ 2003 विश्वकप में मैक्ग्राथ ने 15 रन देकर 7 विकेट चटकाए।
एंडी बिचेल (ऑस्ट्रेलिया) - इंग्लैंड के विरुद्ध 2003 वर्ल्डकप में 20 रन देकर 7 विकेट।
विंस्टन डेवीस (वेस्ट इंडीज) - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1983 विश्वकप में 51 रन देकर 7 विकेट।
गिल्बर्ट गिलमर (ऑस्ट्रेलिया) - इंग्लैंड के विरुद्ध 1975 में 14 रन देकर 6 विकेट।
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत
ग्लैन मैक्ग्राथ (ऑस्ट्रेलिया) - 39 मैचों में 18.19 की औसत।
इमरान खान (पाकिस्तान) - 28 मैचों में 19.26 की औसत।
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 31 मैचों में 19.69 की औसत।
सर्वाधिक विकेट
ग्रलैन मैक्ग्राथ (ऑस्ट्रेलिया) - 71 विकेट।
वसीम अकरम (पाकिस्तान) - 55 विकेट।
मुथैया मुलरीधरन (श्रीलंका) - 53 विकेट।
आपकी राय
गेंदबाजी के हर रिकार्ड पर ऑस्ट्रेलिया के मैक्ग्राथ का कब्जा है। इस विश्वकप कौन सा गेंदबाज इस रिकार्ड को तोड़ पाएगा। दक्षिण अफ्रीका का डेल स्टेन या भारत के हरभजन सिंह, या कोई और। कौन सा गेंदबाज करेगा वर्ल्डकप 2011 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन। अपनी राय सबके साथा शेयर करें।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...