बेंगलुरु. पीयूष चावला और हरभजन सिंह की घातक फिरकी गेंदबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला अभ्यास मैच 38 रन से जीता। टीम इंडिया के 214 रन के जवाब में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 176 रन पर सिमट गई।
चावला और हरभजन सिंह ने मिलकर कंगारुओं को महज 37.5 ओवर में ही ढेर कर दिया। चावला ने चार और हरभजन सिंह ने तीन विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलियाई पारी में अंतिम कील आर अश्विन ने ठोकी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान रिकी पोंटिंग ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। टिम पेन ने 37, शेन वाटसन ने 33 रन और मिशेल जॉनसन ने 15 रन बनाए। इन चार खिलाड़ियों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका।
भारतीय क्रिकेट टीम ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2011 के अपने पहले अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य रखा। भारत की पूरी टीम 44.3 ओवरों में 214 रन बनाकर पेवेलियन लौट गई।भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पारी की शुरुआत सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गम्भीर ने की। हालांकि शुरुआत अच्छी नहीं रही और गम्भीर छह रन के निजी योग पर तेज गेंदबाज डग बोलिंगर की गेंद पर कैमरन व्हाइट को कैच थमाकर पेवेलियन लौट गए। गम्भीर का विकेट 12 के कुल योग पर गिरा।
विराट कोहली ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन वह भी 33 गेंदों पर 21 रन बनाकर चलते बने। कोहली को जॉन हेस्टिंग्स ने डेविड हसी के हाथों लपकवाया। कोहली ने सहवाग के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े। कोहली का विकेट 54 के कुल योग पर गिरा।
युवराज सिंह एक रन पर मिशेल जानसन की गेंद पर ब्रैड हैडिन के हाथों लपके गए। युवराज का विकेट 63 रन के योग पर गिरा।
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 24 गेंदों पर 11 रन बनाकर हैस्टिंग्स के शिकार हुए। धोनी ने सहवाग के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। धोनी का विकेट 101 के योग पर गिरा। चोट से वापसी कर रहे सहवाग ने 56 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए। सहवाग का विकेट 113 के योग पर गिरा।
फॉर्म की तलाश कर रहे सुरेश रैना 16 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन बनाकर तेज गेंदबाज ब्रेट ली की गेंद पर टिम पायन को कैच थमाकर चलते बने।
रैना का विकेट 132 के योग पर गिरा। हरभजन सिंह चार रन के निजी योग पर ली की गेंद पर बोल्ड हो गए। हरभजन का विकेट 136 के योग पर गिरा।
पीयूष चावला बिना खाता खोले ली की गेंद पर बोल्ड हो गए। चावला का विकेट 138 के योग पर गिरा। हरफनमौला यूसुफ पठान 39 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 32 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। डेविड हसी ने यूसुफ को क्रेजा के हाथों लपकवाया। यूसुफ ने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर नौंवे विकेट के लिए 49 रन जोड़े।
पीयूष चावला बिना खाता खोले ली की गेंद पर बोल्ड हो गए। चावला का विकेट 138 के योग पर गिरा। हरफनमौला यूसुफ पठान 39 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 32 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। डेविड हसी ने यूसुफ को क्रेजा के हाथों लपकवाया। यूसुफ ने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर नौंवे विकेट के लिए 49 रन जोड़े।
आशीष नेहरा ने 24 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 19 रन बनाकर हसी की गेंद पर क्रेजा को कैच थमाकर चलते बने। रविचंद्रन अश्विन 25 रन पर नाबाद लौटे। अश्विन ने 46 गेंदों पर दो चौके लगाए। नेहरा और अश्विन ने अंतिम विकेट के लिए 27 रन जोड़े।
आस्ट्रेलिया की ओर से ली ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके जबकि हैस्टिंग्स और हसी ने दो-दो विकेट चटकाए वहीं बोलिंगर, जानसन और क्रेजा के खाते में एक-एक विकेट गया।
चिंता छोडो, सुख से जीओ, अब वर्ल्ड कप आ गया,
ReplyDeleteअब नही कोइ फरियाद, क्रिकेट का वर्ल्ड कप आ गया.
बच्चा ‘प्रिलिम’ परिक्षा मे पास हुआ था या फैइल, याद नही,
सचिन-धोनी का ‘स्कोर’ हमे है याद, वर्ल्ड कप आ गया.
दफ्तरमे जरूरी ‘फाइलो’के ढेर लगे है? ‘नो प्रोब्लेम’,
घर बैठे देखो रमत ये महान, वर्ल्ड कप आ गया.
आदर्श, ‘स्पेक्ट्रम’ वाले गुंडे जा रहे है देश को लुंट कर,
हम तो है ‘क्रिकेट’मे गुलतान, वर्ल्ड कप आ गया.
‘बजेट’मे पता नही कहा कहा से वो जेब काट लेंगे?
सोचुंगा उन्नीस अप्रैल क़ॆ बाद, वर्ल्ड कप आ गया.
सोते जागते मुजे दिख रहे है सिर्फ ‘क्रिकेटरो’ के चहेरे,
’शीला’, ‘मुन्नी’ का अब नही कोइ काम, वर्ल्ड कप आ गया.
बच्चा रो रहा है, बीवी बुला रही है, दोस्तका फोन है,
जवाब दुंगा ‘मेच’के बाद, वर्ल्ड कप आ गया.
मरनेका मुजे कोइ डर नही लेकीन ‘मेच’ सारे देखने है,
ठहर जा तु यमराज, अब तो वर्ल्ड कप आ गया.
-नविन
You are invited to read my article
"BEYOND CRICKET" on
navin-2010.blogspot.com